निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी की पर्सनल सेक्रेटरी – दिल्ली Dainik Manyawar News

निधितिवारीबनींप्रधानमंत्रीश्रीनरेन्द्रमोदीजीकीपर्सनलसेक्रेटरी

१. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है।

२. DoPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है।

३. आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी से नियुक्त किया गया था।

इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें