
काशी में इन मार्गों पर नो व्हीकल जोन, तीन दिन तक लागू रहेगा यातायात के नियम; पढ़ें अपडेट – वाराणसी Dainik Manyawar News
वाराणसी :- सावन माह के पहले सोमवार पर दर्शनार्थियों और कावंड़ियों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है। शनिवार की रात से प्रयागराज-मोहनसराय हाईवे की बायीं लेन रिजर्व हो गई। 72 घंटे शहर के सात रूटों पर नो व्हीकल जोन रविवार से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक होगा। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि भीड़ को देखते हुए डायवर्जन प्लान लागू कराया जा रहा है। चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे