एक दिन की बीएसए बनीं दीपिका विश्वकर्मा – जौनपुर दैनिक मान्यवर न्यूज़

एक दिन की बीएसए बनीं दीपिका विश्वकर्मा

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दीपिका विश्वकर्मा कक्षा-5, कम्पोजिट विद्यालय तारा(उमरी) मुफ्तीगंज को एक दिन के लिऐ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया।यह दिवस विशेष कर महिलाओं के प्रति सम्मान,प्रशंसा व प्रेम प्रकट करते हुए,महिलाओं के आर्थिक,राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने छात्रा को एक दिन के लिए बीएसए बनने पर शुभकामनाएं दी।कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया।दीपिका विश्वकर्मा ने कार्यों की समीक्षा कीऔर जानकारी प्राप्त की।दीपिका ने अपने प्रभावी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।ज़िलाधिकारी दिनेश चंद्र छात्रा की प्रतिभा से मंत्र मुग्ध हुए और छात्रा के लिए 11000 धनराशि फिक्स करने की बात कही जिसका प्रयोग वह18 वर्ष पूर्ण होने पर कर सकेगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को इनाम स्वरूप 5100 रुपए की धनराशि प्रदान की।

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें