बालिका बनी थानेदार, फरियादियों की सुनी समस्या – जौनपुर Dainik Manyawar News

बालिका बनी थानेदार, फरियादियों की सुनी समस्या – जौनपुर Dainik Manyawar News

जौनपुर। थाना बरसठी पुलिस टीम ने सोमवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पीएमसी कम्पोजिट विद्यालय निगोह की छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण कराया। इस दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर सेल व पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय व मिशन शक्ति केन्द्र के अधिकारियों ने बालिकाओं को महिलाओं/बालिकाओं के अधिकार, संबंधित कानून, साइबर अपराध, न्यायालय व पुलिस के समन्वय तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों (1098, 181, 108, 112 आदि) के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा कि ग्राम निगोह निवासी किरन प्रजापति को एक घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया।

किरन प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि वह भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें