समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे रामदुलार : जगदीश राय जौनपुर Dainik Manyawar News

समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे रामदुलार : जगदीश राय जौनपुर

जफराबाद (जौनपुर)। धर्मापुर गांव के लोकप्रिय व सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के धनी रामदुलार पाल को रविवार को आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में नम आंखों से याद किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों ने एक सुर में कहा – “रामदुलार अब नहीं रहे, मगर उनकी सेवा और समर्पण की स्मृतियाँ अमर रहेंगी।”
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जफराबाद विधायक श्री जगदीश नारायण राय ने स्व. रामदुलार पाल के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा,

“रामदुलार पाल जैसे लोग समाज की असली संपत्ति होते हैं। उन्होंने कभी अपनी आर्थिक स्थिति को बाधा नहीं बनने दिया, और मानसिक-शारीरिक रूप से लोगों की मदद करते रहे। उनका जीवन सादगी, सेवा और सद्भाव का उदाहरण है।”

कार्यक्रम में रविन्द्र पाल, राजेश पाल, रवी पाल, शिशु त्रिपाठी, कृपाशंकर यादव, नवनीत यादव, विवेक सिंह समेत कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और स्व. रामदुलार पाल के योगदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें