काशी में इन मार्गों पर नो व्हीकल जोन, तीन दिन तक लागू रहेगा यातायात के नियम; पढ़ें अपडेट – वाराणसी Dainik Manyawar News

वाराणसी :- सावन माह के पहले सोमवार पर दर्शनार्थियों और कावंड़ियों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है। शनिवार की रात से प्रयागराज-मोहनसराय हाईवे की बायीं लेन रिजर्व हो गई।

72 घंटे शहर के सात रूटों पर नो व्हीकल जोन रविवार से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक होगा। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि भीड़ को देखते हुए डायवर्जन प्लान लागू कराया जा रहा है। चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। प्रयागराज हाइवे से मोहनसराय तक की बायीं लेन रिर्जव हो गई है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन का पालन कराया जा रहा है।

वहीं, ऑटो को गोलगड्डा तिराहा से लकड़ी मंडी से संपूर्णानंद से अमर उजाला तिराहा से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा से पुनः चौकाघाट की ओर जाना होगा।

ये हैं नो व्हीकल जोन रूट

  • बेनिया से रामापुरा से खारी कुंआ से जंगमबाड़ी से गोदौलिया
  • गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा
  • मैदागिन से गौदोलिया।
  • पियरी चौकी से बेनिया तिराहा
  • ब्राडवे से अग्रवाल, सोनारपुरा से मदनपुरा-गोदौलिया तक
  • सुजाबाद से भदऊचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक
  • लंका से सामने घाट
  • इन मार्गों पर प्रत्येक शनिवार की सुबह 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें