महीने के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा : जिलाधिकारी जौनपुर

डीएम ने निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करके दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में निर्माणाधीन सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हाल, तरणताल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया
सिन्थेटिक रनिंग टैक के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 1 महीने के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मल्टीपरपज हाल निर्माण के निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि 2 महीने के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे जिससे जनपद के खिलाडी़ सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यरत श्रमिकों से संवाद करते हुए उनके बीमा एवं श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजाना के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में दुर्घटना होने आदि की स्थिति में यह बीमा उपयोगी सिद्ध होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में खेलों की सुविधाओं को बढाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को अन्य जनपदों में नही जाना पडे़गा उन्हे जनपद में ही खेल की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधिगण, क्रीड़ा विभाग के कार्यालय सहायक सुजीत विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें